कर्नाटक: निरानी चीनी मिल में बॉयलर फटा, 6 जनों की मौत, 5 गंभीर घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 दिसम्बर 2018, 3:29 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक के बागलकोट जिले स्थित एक चीनी फैक्ट्री के बॉयलर में रविवार को विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरू से 550 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में मुधोल से पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कुलाली गांव स्थित चीनी फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट के कारण छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने जिला अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराने का निर्देश दिया और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण करने को कहा।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चीनी फैक्ट्री में विस्फोट में छह लोगों की मौत दुखद है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


बागलकोट जिला अधिकारियों को जांच करने और एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा मुहैया कराएगी।

चीनी फैक्ट्री निगरानी समूह द्वारा चलाई जा रही है, जिस पर स्वामित्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुरुगेश निरानी और उनके भाइयों का है।

-आईएएनएस


सम्बंधित हादसे की फोटो आगे देखिए।


ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे

यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े


यह भी पढ़े : आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े