गजब! चोरों के लिए यहां निकली नौकरी, वेतन प्रति घंटे के हिसाब से...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 दिसम्बर 2018, 2:08 PM (IST)

नई दिल्ली। जिंदगी की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग हर तरह की नौकरी करने को तैयार रहते है। हर युवा बेहतरीन ऑफर पाने के लिए दुनिया के किसी भी कोने से आकर नौकरी करने के लिए तैयार हो जाता हैं। लेकिन आज के समय में मनमुताबिक नौकरी मिल जाए तो फिर आप देश में क्या विदेश में भी नौकरी करने जा सकते है।

हाल ही मेंचोरी करने का हुनर जानने वालों के लिए भी भर्तियां निकलने लगी हैं। ये भर्तियां होशियार चोरों के लिए निकाली गई है।

इस नौकरी की सबसे अच्छी बात ये है कि जहां आप नौकरी करें वहां आपको चोरी भी करने पड़ेगी। इस नौकरी में आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको चोरी करने के बाद 64 डॉलर यानि करीब 4500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। हालांकि पेशेवर चोरों के लिए इस अनोखी नौकरी का ऑफर इंग्लैंड से आया है। दरअसल, इंग्लैंड में एक कपड़ों के शोरूम की मालकिन ने चोरों के लिए नौकरी निकाली है।

दुकान की मालकिन ने हाल ही में बार्क डॉट कॉम पर एक जॉब ऑफर पोस्ट किया है। जिसमें कहा गया है कि चोर को हर घंटे उसी दुकान में चोरी करनी होगी। बता दें, ये दुकानदार महिला दुकान में हो रही चोरी की घटनाओं से तंग आ गई है।

महिला का कहना है कि मैं जानती हूं कि यह अलग तरह की नौकरी है लेकिन छुट्टियों के सीजन में हमारी दुकान में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसा कई सालों से हो रहा है, इस समस्या को हल करना मेरे लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में इस महिला को एक आइडिया आया और उसने चोरों के लिए नौकरी निकाल दी।

ये भी पढ़ें - ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...

बता दें कि ये महिला जानना चाहती है कि आखिर दुकान में चोरी कैसे की जाती है। इसलिए महिला पहले चोर से चोरी करवाएगी, फिर उससे पूछेगी कि उसने चोरी कैसे की। ताकि आगे चलकर दुकान की उस सुरक्षा खामी को दूर किया जा सके।

महिला का कहना है कि प्रोफेशनल चोर की मदद से मैं यह समझूंगी कि दुकान की सुरक्षा में कहां कौन सी खामियां रह गई हैं जिसे मैं सुधारूंगी। महिला ने अपना नाम उजागर नहीं किया है। महिला का कहना है कि उसकी दुकान में सीसीटीवी से लेकर तमाम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं पर फिर भी पता नहीं कैसे रोज चोरी हो जाती है।

बहरहाल महिला का यह ऑफर काफी वायरल हो रहा है। ब्रिटिश अखबार ‘मिरर’ ने बार्क डॉट कॉम के को-फाउंडर केय फेलर से बात की। उन्होंने कहा कि यह जॉब ऑफर थोड़ा अलग और अनूठा जरूर है लेकिन हमें उम्मीद है कि महिला को मनचाहा कर्मचारी जल्द ही मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें - अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!