न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 दिसम्बर 2018, 2:39 PM (IST)

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन तीन श्रीलंकाई बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में सफल रहे। श्रीलंका ने स्टंप्स के समय तक 87 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बना लिए थे। दिमुथ करुणारत्ने (79), एंजेलो मैथ्यूज (83) और निरोशन डिकवेला (नाबाद 73) ने अर्धशतक जमा श्रीलंका को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।

मैथ्यूज ने 153 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का जमाया। ओपनर करुणारत्ने की 144 गेंदों की पारी में 11 चौके शुमार रहे। डिकवेला 91 गेंदों पर 10 बार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेज चुके हैं। गुणातिलका 1, धनंजय डिसिल्वा 1, कुशल मेंडिस 2, कप्तान दिनेश चांडीमल 6, कुशल परेरा 16, सुरंगा लकमल 3 और कासुन रजिता 2 रन पर ही आउट हो गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीलंका ने 9 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद करुणारत्ने व मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। इसके बाद भी छोटी-छोटी साझेदारियां होती रहीं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5, नील वेगनर ने 2 और ट्रेंट बोल्ट व कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट झटका। एजाज पटेल को एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता