BWF World Tour Finals : सिंधु ने इंतानोन को हराया, फाइनल में इनसे होगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 दिसम्बर 2018, 1:17 PM (IST)

ग्वांगझू (चीन)। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स के फाइनल का टिकट कटा लिया है। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं सिंधु ने शनिवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन थाईलैंड की रतचनोक इंतानोन को 21-16, 25-23 से मात दी। दुनिया की छठे नंबर की शटलर सिंधु ने विश्व नं.8 इंतानोन को 54 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में हराया।

सिंधु के सामने रविवार को जापान की नाओमी ओकुहारा की चुनौती रहेगी। पहले गेम में सिंधु ने एक समय 6-4 की बढ़त ले ली थी, लेकिन इंतानोन ने वापसी करते हुए 12 अंक हासिल कर लिए। हालांकि सिंधु ने इसके बाद जोरदार खेल दिखाते हुए यह गेम अपने नाम कर लिया। इंतानोन ने दूसरे गेम में सिंधु को और कड़ी टक्कर दी।

इसमें एक-एक अंक के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। 23-23 के स्कोर पर सिंधु ने लगातार दो अंक जीतकर फाइनल में जगह बना ली। सिंधु ने इस साल अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। सिंधु ने ग्रुप दौर में इससे पहले दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई यू यिंग व नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को भी शिकस्त दी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिंधु की फाइनल में ओकुहारा से टक्कर होगी। सिंधु को 2017 की विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में ओकुहारा से मात मिली थी। दोनों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं। लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट में खेल रहीं सिंधु ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज बेवेन झांग को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-15 से मात देकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह