बिहार : सहपाठी छात्र से बात करना छात्रा को पड़ा महंगा, भाई ने रेता गला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 दिसम्बर 2018, 12:18 PM (IST)

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में एक छात्रा के लिए अपने सहपाठी लडक़े से बात करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि छात्रा के भाई को सहपाठी छात्र से अपनी बहन का बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने दोस्त की मदद से बहन का ही गला रेत दिया। घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, मोहनपुर की रहने वाली छात्रा पास के ही काशीपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढऩे जाती थी। वह उसी कोचिंग में पढऩे वाले एक छात्र से वह बात किया करती थी। दो दिन पूर्व छात्रा अपने सहपाठी छात्र से बात कर रही थी, तभी छात्रा का भाई छोटू भी वहां पहुंच गया। घर आकर छोटू ने अपनी बहन को काफी भला-बुरा कहा। यह सुनकर छात्रा नाराज होकर अपनी बड़ी बहन के घर चंदौली गांव चली गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीडि़त छात्रा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसका भाई छोटू अपने दोस्त चंदन के साथ चंदौली गांव पहुंचा और उसे मोटरसाइकिल से लेकर अपने गांव लौटने लगा। आरोप है कि रास्ते में श्रीरामपुर गांव के समीप एक बगीचे में छोटू ने मोटरसाइकिल रोक दी और चंदन के साथ उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में काम करने वाले मजदूर पहुंच गए तब दोनों आरोपी वहां से भाग गए।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पीडि़त छात्रा को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पूसा के पुलिस अधिकारी विजय शंकर उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - नशीला पेय पिला कर पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, इसलिए नाराज थी