सचिन पायलट के बाद गहलोत ने भी की अनुशासन बनाए रखने की अपील

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 दिसम्बर 2018, 6:28 PM (IST)

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार शाम ट्वीट कर अपने समर्थकों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर विश्वास जताया है। सचिन ने लिखा कि सोनिया और राहुल गांधी फैसले लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे। हम सभी कांग्रेस के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, इसलिए पार्टी की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सचिन ने लिखा कि मीडिया के साथियों से आग्रह है कि कृपया अफवाहों को न प्रदर्शित करें और केवल प्रमाणित खबरों को ही चलाएं। इस समय अफवाहों को रोकने में आप हमारे साथी बने। आलाकमान द्वारा दिए गए फैसले का हम स्वागत करेंगे ।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर शांति की अपील की है। कांग्रेस एकजुट है और शीघ्र हो जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का फैसला।

आपको बताते जाए कि दौसा, करौली जिले में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर समर्थकों ने टायर जलाकर सडक़ों पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं। सचिन पायलट के आवास पर डटे समर्थक लगातार मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखकर यह ट्वीट किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कोई समस्या नहीं है। राजस्थान के सीएम को लेकर समस्या आ रही है।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल