नए साल पर जरूर करें ये 6 काम, मिलेगी हर तरफ सफलता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 दिसम्बर 2018, 4:10 PM (IST)

साल 2018 समाप्त होने जा रहा है। सभी लोग 2019 का स्वागत करने के लिए तैयार है। नए साल को लेकर लोग कई प्रकार के संकल्प लेते है। जिस तरह सुबह की अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरा साल अच्छा हो सकता है। हर कोई नए साल में खुशहाली और तरक्की की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में अगर नए साल की शुरुआत में कुछ उपाय कर लिए जाएं तो पूरा साल शुभ हो जाएगा।

आज हम आपको बताएंगे कि साल के पहले दिन कौन से उपाय करने से बनेगा आपका भाग्य अच्छा बना जाएंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1. नौकरी में कामयाबी-
उगते हुए सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें। यह उपाय आपकी नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहेगा।

ये भी पढ़ें - घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स

2. आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय-
चांदी का लोटा लें और उसमें कच्चा दूध भरें, इसके बाद दूध में शकर, दही, घी, शहद मिलाएं। ये पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं। मंत्र ऊँ रुद्राय नम: का जाप 108 बार करें।

ये भी पढ़ें - जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर

3. तांबे के लोटे में पानी
घर में सुख समृद्धि को बढऩे के लिए जान लीजिये पहला उपाय- तांबे के लोटे में पानी भरे और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल लें। इसके बाद ये पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें।

ये भी पढ़ें - इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल

4. वैवाहिक जीवन में परेशानी-
अगर आप वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो करे ये उपाय। शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और माता पार्वती के इन पांच नामों का उच्चारण करें।
महेश्वारी - भगवान शिव की शक्ति
शाम्भवी - शंभू की पत्नी.
सत्यानादास वरुपिनी - शाश्वत आनंद
सर्ववाहना - सभी वाहनों की सवारी
आद्य - इस नाम का मतलब प्रारंभिक वास्तविकता है।

ये भी पढ़ें - कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत

5. गरीब को दे दान
किसी गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करें। पूरे साल आपके ऊपर माँ अन्नपूर्णा की कृपा रहेगी।

ये भी पढ़ें - लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर

6. बैल को हरी घास खिलाएं
शिवजी के वाहन नंदी यानी किसी बैल को हरी घास खिलाएं। किसी गाय की भी घास या रोटी खिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें - ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां