के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 दिसम्बर 2018, 2:34 PM (IST)

हैदराबाद। के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। राव का यह दूसरा कार्यकाल है। उनकी अगुवाई में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राव को दोपहर 1.25 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद महमूद अली ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।

अली, जो पिछले कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री थे, उनके इस पद पर फिर से काबिज होने की संभावना है।

केसीआर ने तेलुगू में शपथ ली, जबकि अली ने उर्दू में औपचारिकताएं पूरी की।

टीआरएस नेताओं ने 64 वर्षीय नेता के शपथ ग्रहण करने पर 'केसीआर जिंदाबाद' और 'जय तेलंगाना' के नारे लगाए।

केसीआर के अगले सप्ताह अपने कैबिनेट का विस्तार करने की संभावना है। टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी।

केसीआर की पत्नी शोभा राव, बेटे लालकृष्ण टी. रामा राव, बेटी के. कविता, भतीजे टी. हरीश राव और अन्य पारिवारिक सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

शपथ ग्रहण करने के बाद पुजारियों के एक समूह ने केसीआर को आशीर्वाद दिया और उन्हें 'प्रसाद' दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




केसीआर ने दो जून, 2014 को तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उस दिन तेलंगाना भारत के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।

टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायक, पार्टी के शीर्ष नेता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, मुख्य सचिव एस.के. जोशी, पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारीगण भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल