जॉनसन ने कहा, अपने मानसिक संतुलन से जूझ रहे हैं स्टार्क

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 दिसम्बर 2018, 5:39 PM (IST)

पर्थ। पर्थ की पिच की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपने जैसे ही बाएं के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सुझाव दिए हैं। बीबीसी के स्टम्प्स पोडकास्ट को दिए बयान में जॉनसन ने कहा कि स्टार्क अपने मानसिक संतुलन से जूझ रहे हैं।

जॉनसन ने कहा कि हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैंने उन्हें पहले से ही कुछ संदेश भेजे थे और कई चीजों के बारे में बात की थी। मैंने स्टार्क के साथ पहले काम किया है और आप ऐसे में लोगों को बेहद अच्छे से जान जाते हैं। स्टार्क ने एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के दो विकेट लिए थे और तीन विकेट उन्होंने दूसरी पारी में लिए थे।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जॉनसन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि स्टार्क अपने मानसिक संतुलन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और वे सही स्थिति में नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा है। हम पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि पर्थ की पिच काफी तेज और बाउंस करने वाली विकेट है। यह पिच स्टार्क की मदद कर सकती है। मैं केवल यहीं कहना चाहता हूं कि वे अपने आप पर भरोसा रखें और खेल में रमने की कोशिश करें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह