महिंद्रा की फॉर्म्यूला ई-रेसिंग कार लॉन्च, 3 सेकंड से भी कम में पकड़ेगी 100KM की रफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 दिसम्बर 2018, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने रफ्तार की दुनिया में अपनी नई फॉर्म्यूला ई-रेसिंग कार लॉन्च कर दी है। इस फॉर्म्यूला ई-रेसिंग कार का नाम एम5 इलेक्ट्रो (M5 Electro) है।

सेकेंड जनरेशन एम5 इलेक्ट्रो फॉर्म्यूला ई-रेस कार पावरट्रेन तकनीक पर काम करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह कार मजह 2.8 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

M5 Electro ईवी पावरट्रेन तकनीक पर काम करती है। M5 Electro फॉर्म्यूला ई-रेसि कार के सेकेंड जेनरेशन पर आधारित है।

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें रेड, वाइट और ब्लू कलर का थीम देखने को मिलता है। स्पीड लवर्स को इस कार डिजाइन अपनी तरफ आकर्षित करेगा।

ये भी पढ़ें - मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....

ABB FIA Formula E चैम्पियनशिप के पांचवे सीजन की पहली रेस सऊदी अरब के Ad Diriyah में होगी। इस रेस के लिए महिंद्रा ने अपने ड्राइवरों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस चैम्पियनशिप में महिंद्रा की तरफ से Pascal Wehrlein.D’Ambrosio और Jerome D’Ambrosio रेस में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें - इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां