‘मैंने एक इंसान और क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 दिसम्बर 2018, 2:33 PM (IST)

पर्थ। युवा विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ चार मैच की सीरीज का पहला टेस्ट काफी अच्छा रहा। पंत ने 11 कैच लेकर किसी विकेटकीपर के एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक रसैल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था। साथ ही पंत ने इसी टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 6 कैच लेने की पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। पंत ने दोनों पारियों में बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया।

पंत ने धोनी को देश का हीरो करार दिया है और कहा कि उन्होंने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थितियों को झेलना सिखाया। पंत ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू के साथ बातचीत में कहा कि धोनी देश के हीरो हैं। मैंने एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनसे काफी कुछ सीखा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पंत ने आगे कहा कि जब भी धोनी आस-पास होते हैं तो मैं एक व्यक्ति के तौर पर खुद को आत्मविश्वास से भरा पाता हूं। अगर मुझे कोई भी परेशानी होती है तो उसे मैं उनसे साझा करता हूं और वे तुरंत ही उसका समाधान बता देते हैं। विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मुझे यहां जैसी दबाव की परिस्थितियों में धीरज बनाए रखना सिखाया।

आपको शांत रहकर अपना 100 फीसदी देना होता है। मैंने कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा लेकिन नाम के आगे कुछ कैच लिखवाना अच्छा है। उपलब्धि हासिल करना अच्छा है लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता