चुनाव परिणाम से पहले बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 दिसम्बर 2018, 10:05 AM (IST)

मुंबई। एग्जिट पोल सरकार के खिलाफ जाने से आज शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ खुले है। सुबह 9.49 बजे तक सेंसेक्स 603.32 अंकों (1.69 फीसदी) की गिरावट के साथ 35069.93 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 189.95 अंकों (1.78 फीसदी) की गिरावट के साथ 10503.75 पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि चुनाव परिणामों से पहले शुक्रवार को एग्जिट पोल के नतीजे आए और यहां बीजेपी के लिए स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
बैंकिंग सेक्टर के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। जिन शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है उनमें विप्रो, एक्सिस बैंक, इंडस्लैंड बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआईएन, हीरो मोटोकॉप शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली