एडिलेड टेस्ट : भारत की इसलिए है जीत की ज्यादा संभावना, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 दिसम्बर 2018, 4:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 104 रन बना लिए थे।

अब ऑस्ट्रेलिया को 219 रन और चाहिए, जबकि उसके पास 6 विकेट ही बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और भारत की गेंदबाजी देखते हुए जीत टीम इंडिया के खाते में जाती दिख रही है। इसके अलावा एडिलेड का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं है। अगर वह जीत हासिल करता है तो उसके नाम इस मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बन जाएगा।

अब हम देखेंगे एडिलेड ओवल में चौथी पारी में हासिल किए गए 5 सबसे बड़े लक्ष्य :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 17 जनवरी 1992
लक्ष्य : 315 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
श्रेष्ठ प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्लीम हिल ने 98 व 97 रन की पारियां खेलीं

2

टेस्ट कब से शुरू : 30 जनवरी 1982
लक्ष्य : 239 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : एलन बॉर्डर (78 रन, 126 रन)

3

टेस्ट कब से शुरू : 22 दिसंबर 1951
लक्ष्य : 233 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
श्रेष्ठ प्रदर्शन : फ्रेंक वॉरेल (38/6 विकेट, 28 रन)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

4

टेस्ट कब से शुरू : 12 दिसंबर 2003
लक्ष्य : 233 रन
नतीजा : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : राहुल द्रविड़ (233 रन, नाबाद 72 रन)

5

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 2015
लक्ष्य : 187 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : जोश हैजलवुड (66/3 विकेट, 70/6 विकेट)

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह