रणजी ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 6 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 दिसम्बर 2018, 12:02 PM (IST)

जम्मू। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (नाबाद 66) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान जम्मू-कश्मीर को छह विकेट से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में इरफान पठान के बेहतरीन 91 रनों की मदद से 290 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 188 रन पर सिमट गई थी और इस तरह जम्मू को पहली पारी के आधार पर 102 रन की बढ़त मिली थी।

हालांकि मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 111 रन ऑलआउट हो गई और इस तरह उत्तर प्रदेश को मैच जीतने के लिए 214 रनों का लक्ष्य मिला। यूपी ने इस लक्ष्य को 59.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में रैना के अलावा रिंकू सिंह ने 42, मोहम्मद सैफ ने 36, कप्ताप अक्षदीप नाथ ने 22 और माधव कौशिक ने 19 रन का योगदान दिया।

जम्मू-कश्मीर के लिए कप्तान परवेज रसूल ने दो और वसीम रजा तथा उमर नजीर मीर ने एक-एक विकेट लिए। उत्तर प्रदेश की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह 24 अंकों के साथ राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। टीम ने दो मैच ड्रॉ खेले हैं। जम्मू कश्मीर को पांच मैचों में तीसरी हार मिली है।

गौतम गंभीर के शतक से दिल्ली मजबूत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के शानदार शतक की मदद से दिल्ली ने यहां आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच के तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट 409 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। आंध्र ने अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया था और दिल्ली को अब तक 19 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।

यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में लगभग 500 दर्शकों की मौजूदगी में अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैचने वाले गंभीर ने प्रथम श्रेणी में अपना 43वां शतक पूरा किया जो अब उनके करियर का आखिरी शतक है। वे इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। गंभीर ने अपने कल के स्कोर 92 रन से आगे खेलते हुए अपना शतक पूरा किया।

उन्होंने 185 गेंदों पर 10 चौके लगाए और कप्तान ध्रुव शौरी (98) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी निभाई। गंभीर जब आउट होकर बाहर जा रहे थे तो उनकी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा विपक्षी टीम ने भी उन्हें बधाई दी। शौरी ने 259 गेंदों पर छह चौके लगाए।

उनके अलावा हितेन दलाल ने 58, वैभव रावल ने 33, जोंटी सिद्धू ने 30, ललित यादव ने 29 और अनुज रावत ने 28 रन बनाए। स्टंप्स के समय शिवांक वशिष्ट ने 12 और सुबोथ भाटी एक रन बनाकर नाबाद लौटे। आंध्र की ओर से मनीष गोलमारू और शोएब मोहम्मद खान ने अब तक तीन-तीन और ज्योति साई कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह