पंचायत चुनाव 30 दिसम्बर को ,नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख़ 19 दिसम्बर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 6:51 PM (IST)

चंडीगढ़ । राज्य चुनाव कमिशनर, पंजाब जग्पाल सिंह संधू ने यहां प्रेस नोट जारी करके राज्य की 13276 पंचायतों के चुनाव करवाने संबंधी प्रोग्राम का ऐलान कर दिया।

इस संबंधी राज्य चुनाव कमिशनर द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्यभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने तक लागू रहेगी।

चुनाव प्रोग्राम संबंधी जग्पाल सिंह संधू ने बताया कि इन चुनाव संबंधी नामांकन पत्र दाखि़ल करने की प्रक्रिया तारीख़ 15 दिसंबर, 2018 को शुरू होगी और तारीख़ 19 दिसंबर तक संबंधी रिटर्निंग अफ़सर के पास नामांकन पत्र दाखि़ल किये जा सकेंगे। 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उन्होंने साथ ही बताया कि 21 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। तारीख़ 30 दिसंबर, 2018 दिन रविवार को प्रात:काल 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटें पड़ेंगी और वोटों की संख्या और नतीजों का ऐलान इसी दिन वोटें पडऩे का अमल मुकम्मल होने के बाद किया जायेगा।

संधू ने कहा कि 13276 पंचायतों के लिए 83831 पंचों का चयन किया जायेगा, जिनमें से अनुसूचित जाति के लिए 17811, अनुसूचित जाति महिला के लिए 12634, आम वर्ग महिलाओं के लिए 22690, पिछड़ी श्रेणियों के लिए 4381 और आम वर्ग के लिए 26315 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूरा करने के लिए 40 से 50 ऑबज़र्वर लगाऐ जाएंगे। राज्य चुनाव कमिशनर ने बताया कि इन चुनावों के दौरान उम्मीदवार द्वारा किये जाने वाले ख़र्च की सीमा सरपंच के लिए 30 हज़ार रुपए निश्चित की गई है, जबकि पंचों के लिए 20 हज़ार रुपए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए राज्य में कुल 12787395 वोटरों का नाम दर्ज हैं, जिनमें से 6688245 पुरुष वोटर हैं। 6099245 महिला और 97 तीसरा लिंग वोटर हैं। राज्य में इन चुनावों के मद्देनजऱ 17268 बूथ स्थापित किये गए हैं और 86340 सरकारी मुलाजिमों को चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में लगाया गया है। उन्होंने समूह वोटरों से अपील की कि वह इस चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे