नगर निगम चुनाव - मेयर पद के लिए 76 और पार्षद पद पर 757 नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 5:57 PM (IST)

चंडीगढ़ । प्रदेश के पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं के आगामी 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए मेयर पद के लिए 76 तथा पार्षद पद के लिए 757 नामांकन प्राप्त हुए हैं। ज्ञात रहे कि नगर निगम हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर में मेयर व पार्षद के लिए तथा नगरपालिका जाखल मंडी व पुण्डरी में केवल पार्षद के लिए चुनाव होने हैं।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेयर के पद के लिए कुल 76 उम्मीदवारों में से 43 पुरूष और 33 महिलाएं मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में 11 अनुसूचित जाति, 22 पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व अन्य 43 हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन उम्मीदवारों में से आठवीं कक्षा उतीर्ण एक, दसवीं कक्षा उतीर्ण 28, बारहवीं कक्षा उतीर्ण 10 तथा स्नातक व उससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले 12 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी औसत आयु 42 वर्ष है।
इसी प्रकार, पार्षद पद के लिए कुल 757 उम्मीदवारों में से 389 पुरूष और 368 महिलाएं पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में 212 अनुसूचित जाति, 152 पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व अन्य 393 हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन उम्मीदवारों में से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण 16, आठवीं कक्षा उतीर्ण 68, दसवीं कक्षा उतीर्ण 341, बारहवीं कक्षा उतीर्ण 154 तथा स्नातक व उससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले 57 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी औसत आयु 38 वर्ष है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे