रविचंद्रन अश्विन ने कहा, अब हर रन की कीमत सोने जितनी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 5:56 PM (IST)

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां जारी चार मैच की सीरीज का पहला टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर है। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टंप्स के समय तक सात विकेट पर 191 रन हो गए थे। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीन विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे।

अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि अभी मुकाबला बराबरी का है और अब शेष मैच में हर रन की कीमत सोने जितनी होगी। अश्विन ने कहा कि हमने पूरे दिन दोनों छोर से बढिय़ा गेंदबाजी कर कंगारुओं पर दबाव बनाए रखा। हम तेज या स्पिन गेंदबाजी इकाई को अलग नहीं करेंगे। दोनों क्षेत्र एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। आज का दिन हमारे लिए काफी अच्छा रहा।

मैंने चायकाल से पहले और बाद में मिलाकर लगातार 22 ओवर डाले, ताकि वे ज्यादा रन नहीं बटोर सके। यह कांटे का मुकाबला है। यहां से जो भी मुमेंटम हासिल कर लेगा उसे टेस्ट में बढ़त मिल जाएगी। मेरे हिसाब से मैच बराबरी पर है। अब हर रन सोने जैसा कीमती होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अश्विन ने पिच के बारे में कहा कि कल पिच में ज्यादा स्टिकनेस थी और आज निश्चित रूप से स्पीड काफी कम हो गई। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच इतना धीमा नहीं था। मुझे लगता है कि अब ये और धीमा होता जाएगा। मैं गेंद को दोनों तरफ अंदर व बाहर ड्रिफ्ट करा पा रहा था। अश्विन ने शॉन मार्श को 5वीं बार आउट किया।

इस बारे में अश्विन ने कहा कि मैंने बाएं हाथ के कुछ और बल्लेबाजों को भी कई बार आउट किया है। मार्श बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हमने मैच में उतरने से पहले उनके वीडियो देखे थे। अश्विन तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया आए हैं। अश्विन ने कहा कि वर्ष 2011 में मैं अनुभवहीन था और माइकल क्लार्क ने मुझे निशाना बनाया। अनुभव के साथ अब मेरे अंदर आत्मविश्वास आया है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह