Exit Polls : छत्तीसगढ़ में BJP को आस, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 5:52 PM (IST)

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होगी। ज्यादातर सीटें भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं।

मध्यप्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ। वहीं पूर्वोत्तर के मिजोरम में कुल 40 और तेलंगाना राज्य की 119 सीटों विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस बार के चुनाव में बड़ी उलटफेर की आशंका व्यक्त की गई थी। जी न्यूज के महा एग्जिट पोल नतीजों को पेश किया गया है।

बात अगर छत्तीसगढ राज्य की जाए तो 90 सीटों विधानसभा सीटों पर एक्टिज पोल में बीजेपी के खाते में 42 से 45 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस की बात की जाएं तो कांग्रेस के खाते में 32 से 35 सीटें आ रही है। जनता कांग्रेस के खाते में 6 से 8 सीटे मिलती हुई नजर आ रही है। व अन्य के खाते में 1 से 3 सीटे आ रही है।

छत्तीसगढ़ में चार में से तीन एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 35-43 सीटें मिलेंगी, कांग्रेस को 42-50, अन्य दलों को एक और बसपा को 5-6 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस के छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई गई है। इसके अनुसार बीजेपी को 42-50, कांग्रेस को 32-38, जोगी कांग्रेस-बसपा को 6-8 और अन्य को 1-3 सीट मिलेगी। टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42-46, कांग्रेस को 33-35 और अन्य को 9 सीटे मिलेगी। इंडिया न्यूज-नेआ छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 40-43 कांग्रेस को 38-40 और अन्य को 7 सीट मिलती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि, जबसे 5 राज्यों के चुनाव घोषित हुए है तभी से तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। पांचो राज्यों में जमकर प्रचार हुआ। इस बार के चुनाव में राहुल गांधी समेत पीएम मोदी और दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने भी सूबे के कई जिलों में रैलियों को संबोधित किया और वोटरों को लुभाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे