अपने शो में अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाने पर एकता ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 2:31 PM (IST)

मुंबई। अपनी आगामी वेब श्रृंखला ‘अपहरण’ की रिलीज की तैयारी कर रहीं फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि दुनिया भर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है।

एकता ने एएलटीबालाजी की वेब श्रृंखला के कलाकारों अरुणोदय सिंह, निधि सिंह और माही गिल के साथ बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत की।

एकता की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह अपने शो के माध्यम से अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाती हैं, इस पर एकता ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि पर्दे पर सेक्स दिखाती हूं। स्क्रीन पर सेक्स दिखाना गलत नहीं है। हमें सेक्स के साथ कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे देश के साथ समस्या यह है कि हमारे पास दांतों के दो सेट हैं... एक दिखाने के लिए और दूसरा चबाने के लिए। हमें गैर-सहमति के सेक्स और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अंधविश्वास का सवाल है। ‘नागिन’ एक काल्पनिक शो है। मुझे ‘हैरी पॉटर’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ पसंद है। हम उस स्तर के इफेक्ट्स नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि हमारा बजट उनकी तुलना में 1/100 है और जिस दिन हम उस तरह के बजट को हासिल कर लेंगे हम उस तरह के इफेट्स दिखा देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हम अपनी कहानी पर काफी काम करते हैं और यही वजह है कि ‘नागिन’ इतना बड़ा हिट है।’’


ये भी पढ़ें - यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में लोकप्रिय चीजों की आलोचना की जाती हैं। आलोचना के डर के बिना आप एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकते।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..