पहला टेस्ट : हेड के अर्धशतक के बावजूद भारत अच्छी स्थिति में

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 07 दिसम्बर 2018, 11:23 AM (IST)

एडिलेड। ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 59 रन पीछे है।

हेड और मिशेल स्टार्क (8) नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में पीटर हैंड्सकॉम्ब (34), विकेटकीपर कप्तान टिम पेन (5) और पैट कमिंस (10) के रूप में अपने तीन और विकेट गंवाए। भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट हासिल हुए।

भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी के दम पर 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था। रोहित शर्मा ने 37, विकेटकीपर ऋषभ पंत व रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन का योगदान दिया। जोश हैजलवुड ने तीन और मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस व नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे