ESIC अस्पतालों में अब आम जनता का भी हो सकेगा इलाज,जानिए कैसे...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 दिसम्बर 2018, 10:15 PM (IST)

नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अस्पतालों में आम लोग भी अपना इलाज करा पाएंगे। ईएसआईसी ने अपने अंशधारकों के अलावा आमजन को भी अपने उन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति प्रदान कर दी है । जिन पर क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। श्रम मंत्रालय के अनुसार, श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मंत्रालय ने बताया कि इस निर्णय से आम लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा लेने में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही इससे ईएसआईसी अस्पताल में संसाधनों का पूरा उपयोग हो सकेगा। बैठक में बीमित व्यक्ति के अलावा आम लोगों को उन ईएसआईसी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया, जहां पूर्ण क्षमता का उपयोग नहीं हो पा रहा था।
इसके लिए लोगों को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में परामर्श के लिए 10 रुपए और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत राशि देना होगा। इसके साथ ही ईएसआईसी पायलट प्रोग्राम के आधार पर शुरुआती एक साल के लिए वास्तविक दर पर दवाइयां भी उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि ईएसआईसी के देशभर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बिस्तर हैं।  ईएसआईसी के कुछ अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर पूर्णकालिक कर्मचारी नियुक्त करने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़े : यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’