विधायकों की प्राथमिकताएं निर्धारित करने के लिए बैठकें 7 व 8 जनवरी को

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 दिसम्बर 2018, 7:40 PM (IST)

शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला के आर्मज़डेल भवन के सभागार में 7 व 8 जनवरी, 2019 को वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक बजट में विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताएं निर्धारित करने के लिए आयोजित बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। बैठकों में विधायकों की प्राथमिकता वाली मांगों पर विचार किया जाएगा ताकि इन्हें बजट में सम्मिलित किया जा सके।
सोलन, शिमला तथा सिरमौर ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 7 जनवरी, 2019 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जबकि मंडी, कुल्लू तथा बिलासपुर ज़िलों के विधायकों की बैठक इसी दिन बाद दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कांगड़ा तथा किन्नौर ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 8 जनवरी, 2019 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जबकि चम्बा, ऊना, हमीरपुर तथा लाहौल स्पीति ज़िलों के विधायकों की बैठक बाद दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सड़कों, पुलों, लघु सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं की विधायकों की प्राथमिकताओं को आमंत्रित किया गया है। विधायकों की बैठकों के दौरान और अधिक संसाधन सृजित करने, बेहतर प्रशासन और तथा विभिन्न शीर्षों में व्यय को कम करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे