राजस्थान विस चुनाव - इस बार अधिक मिला सुरक्षा बल, ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 दिसम्बर 2018, 5:27 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए इस बार प्रदेश को अधिक सुरक्षा बल मिला है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कांग्रेस पार्टी और आमजन यह भरोसा दिलाया कि ई‌वीएम से प्रदेश में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी। ईवीएम की सुरक्षा और मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके और मतगणना निष्पक्ष हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल चुनाव आयोग को मिला है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 51 हजार 687 मतदान केन्द्रों में से 13 हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया मतदान के दौरान कोई उपद्रव और गड़बड़ी नहीं और निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से मतदान हो, इसके लिए कुल 1 लाख 44 हजार 941 पुलिस जाब्ता तैनात किया जा रहा है, जिसमें 640 कंपनियां केन्द्रीय सुरक्षा बल की हैं।


उन्होंने बताया संवेदनशील मतदान केंद्र जिनमें से 4 हजार 982 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर, 3 हजार 948 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, 3 हजार 138 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 7 हजार 791 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) की तैनाती की हुई है। राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए हैं।

सी-विजिल पर मिलीं 3784 शिकायतें


उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की पालना कठोरता से करवाई जा रही है। विभिन्न स्तरों पर आने वाली सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। सी-विजिल एप से अब तक 3 हजार 784 से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें से 3 हजार 98 शिकायतें सही पाई गईं। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जांच के बाद 491 शिकायतें ड्राॅप की गई हैं। इसी प्रकार डीसीसी द्वारा 166 शिकायतें ड्राॅप की गई है। वर्तमान में डीसीसी स्तर पर 1 शिकायत एवं 28 शिकायतों में जांच की कार्यवाही की जा रही है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे