राजस्थान विस चुनाव - सख्ती के चलते 66 करोड़ रुपये मूल्य का क्या-क्या हुआ जब्त, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 दिसम्बर 2018, 5:03 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की सख्ती के चलते करोड़ों रुपये नकद, करोड़ों रुपयों की शराब, सोना-चांदी और वाहन जब्त किए गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि कुल 14.93 करोड़ रुपए नकद, 3 लाख 96 हजार 161 लीटर (मूल्य अनुमानित रुपए 25.11 करोड़) अवैध शराब, 7.48 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग एवं नारकोटिक पदार्थ, 17.10 किलोग्राम सोना तथा 601.13 किलोग्राम चांदी (कुल मूल्य 6.88 करोड रुपए) तथा 260 विभिन्न प्रकार के वाहन (मूल्य 11.89 करोड रुपए) इस तरह कुल 66.31 करोड़ रूपए मूल्य की विभिन्न जब्तियां की गई हैं। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात विभिन्न वाहनों की चैकिंग पश्चात फाइन या पेनल्टी के 16.08 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

अवैध हथियार और विस्फोटक पदार्थों की जब्ती



राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 4 हजार 203 अवैध हथियारों, 1 हजार 450 कारट्रिज, 370 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थो की जब्ती की गई है। राज्य में कुल 1 लाख 74 हजार 711 हथियार लाइसेंस है। अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 279 लाइसेंस हथियार जमा करा चुके हैं। राज्य में अब तक सीआरपीसी के निरोधात्मक प्रावधानों के तहत 2 लाख 6 हजार 632 प्रकरणों में 3 लाख 94 हजार 911 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। कुल 2 लाख 14 हजार 455 गैर जमानती वारंटों की तामील कराई गई है।

सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 4 हजार 146 वल्नरेबल गांवों का चिन्हीकरण किया गया है। उसमें से 20 हजार 265 व्यक्तियों को ट्रबलमोंगर (भय पैदा करने वाले) के रूप में चिन्हीकरण कर 19 हजार 722 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है शेष को पाबंद किया जा रहा है। इसी तरह राज्य में चुनाव व्यय मोनिटरिंग के लिए कुल 681 फ्लाइंग स्क्वाड, 692 एसएसटी, 325 वीएसटी, 199 वीवीटी तथा 199 अकाउटिंग टीम टीमों को लगाया गया है।

गौरतलब है कि मतगणना 11 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर करवाई जाएगी। निर्धारित केन्द्रों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मतगणना प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे