महिला की वजह से गांव ने पानी पीने से किया मना, खाली कर दी 36 एकड की झील

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 दिसम्बर 2018, 12:29 PM (IST)

धारवाड़। कर्नाटक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। राज्य में धारवाड़ जिले में मोरब गांव के लोगों झील का पानी पीने से मना कर दिया। दरअसल, कर्नाटक के धारवाड़ में एक एड्स पीडि़त महिला के साथ अजीबोगरीब सलूक किए जाने का मामला सामने आया है।

राज्य में धारवाड़ जिले का मोरब गांव जो हुबली झील के करीब 30 किमी के आस पास बसा है। यहां के लोगों ने इस झील के पानी को पीने से साफ इनकार कर दिया है क्योंकि एक सप्ताह पहले इस झील में एक एचआईवी एड्स से पीडि़त महिला ने डूबकर खुदकुशी कर ली थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब प्रशासन गांववासियों को मनाने में नाकामयाब रहा तो उन्होंने 36 एकड़ के झील को खाली कर इसे वापस से भरने का फैसला किया। उस महिला का शव 29 नवंबर को झील के किनारे से बरामद किया गया इसके बाद इस बात ने जोर पकड़ लिया कि उस महिला को एड्स था।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

गांव के लोगों ने इस झील का पानी पीने से साफ इनकार कर दिया और ग्राम पंचायत और अधिकारियों से झील को खाली करने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

अधिकारियों ने पहले ग्रामीणों से झील के पानी को पीने के लिए कहा लेकिन उन लोगों ने साफ मना कर दिया। जब कोई विकल्प नहीं बचा तो अधिकारियों ने 20 ट्यूब लगाकर चार मोटरों की मदद से झील को खाली करने फैसला किया।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

हालांकि हुबली धारवाड़ के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रभु बिरादर ने कहा कि ग्रामीणों की ये मांग बिल्कुल निराधार है क्योंकि एड्स कभी भी पानी से नहीं फैलता है। उत्तरी कर्नाटक के नवालगुंड तालुक में मोरब लेक इलाके के एकमात्र पीने के पानी का संसाधन है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मण पाटिल ने कहा कि हमें अभी भी झील का 60 फीसदी पानी खाली करना है और इसके लिए पांच दिन और लगेंगे।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली