बुलदंशहर में शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से गुरुवार को मिलेंगे आदित्यनाथ योगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 05 दिसम्बर 2018, 6:06 PM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर भीड़ हिंसा मामले में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से गुरुवार को यहां मुलाकात करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। योगी ने देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने को कहा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले पर कहा, ‘‘इस घटना पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। घटना बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।’’ बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में हिंसा भडक़ उठी थी। इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपये तथा माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। योगी ने मंगलवार देर रात राज्य के आला धिकारियों के साथ बैठक कर गोकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!