अमित शाह बोले, BJP ने राजस्थान को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 05 दिसम्बर 2018, 11:29 AM (IST)

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हमने राजस्थान को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है और भविष्य में सुदृढ़ राज्य बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में लगभग 13 जन सभाएं की हैं। भाजपा ने 222 बड़ी जनसभाएं और 15 रोड शो किए । भाजपा अध्यक्ष शाह ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही।

सरकार का पांच साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए शाह ने कहा कि युवाओं को रोजगार,छात्राओं को शिक्षा दिलवाई। गरीबों के घर शोचालय बनाए हैं। कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है। कांग्रेस ने जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस ने धर्म के नाम पर वोट मांगने का जिक्र किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाह ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है, हर जिले में एक एक नेता खुद को CM उम्मीदवार बताकर वोट मांग रहे है। लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह जानते है कि कांग्रेस के पास न नीति है और न नेता है । कांग्रेस ने अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है। हमने राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव को आगे ले जाने का प्रयास किया है और जनता ने हमारे मुद्दों को स्वीकारा है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम