गौतम गंभीर के बाद इस खिलाड़ी ने भी टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 9:42 PM (IST)

इस्लामाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को संन्यास की घोषणा कर दी। गौतम गंभीर ने संन्यास की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी है।

वहीं इसके बाद पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने मंगलवार को यहां कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह सात पारियों में केवल 66 रन ही बना पाए हैं।

हफीज ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबुधाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है। उन्होंने अब तक 3644 रन बनाए हैं जिसमें दस शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे