बुलंदशहर हिंसा : सीएम योगी ने बुलाई बैठक, ले सकते है बडा फैसला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 8:41 PM (IST)

लखनऊ। उत्तप्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा ने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूपी पुलिस के साथ-साथ सूबे की योगी सरकार भी आलोचकों के निशाने पर है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात को सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में एडीजी आनंद कुमार समेत होम सेक्रेटरी आदि भी शामिल होंगे. यूपी पुलिस और राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर भी उठे सवालों और मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ने ये बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री की आज की बैठक में मुख्य रडार पर कानून-व्यवस्था सही नियंत्रण न कर पाने अफसर रहेंगे। इनमें बुलंदशहर, सीतापुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी समेत कई जिलों के ऑफिसर्स के नाम शामिल हैं।

इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के साथ डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार मौजूद रहेंगे। इस बैठक में ही कानून-व्यवस्था ना संभाल पाने वाले कई आईपीएस अफसरों पर गाज गिर सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बुलंदशहर हिंसा मामले में अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जो 4 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं उनके बारे में पुलिस का कहना है कि वह किस संगठन से इसके बारे में पता नहीं चल सका है। हालांकि गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि हम सभी पशुओं को दफनाने के लिए मान गए थे लेकिन अचानक बजरंग दल वालों ने पथराव शुरू कर दिया और इसके बाद हिंसा शुरू हो गई।

इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के निशाने पर गए हैं जो इस समय राजस्थान में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उनका इस्तीफा मांगा है। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली के लिए जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘योगी के राज में उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। कानून का राज, जंगलराज में तब्दील हो चुका है। योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा, उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है और हालात तालिबान जैसे हो गए हैं। इंस्पेक्टर की हत्या को सरकार के माथे पर कलंक बताते हुए प्रवक्ता ने सीएम के इस्तीफे की मांग की।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’