मुख्यमंत्री ने बरनाला में आग लगने की घटना की रिपोर्ट मांगी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 8:39 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बरनाला के डिप्टी कमिशनर से एक औद्योगिक गोदाम में आग लगने की घटना की विस्तृत रिपोर्ट माँगी है जिसमें तीन व्यक्ति मारे गए।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के वारिसों के लिए एक-एक लाख रुपए की एक्स-ग्रेशिया अनुदान का भी ऐलान किया। मृतकों की पहचान जगजीत सिंह (24), गाँव कोठे गुरू और सिकंदर सिंह (25) और साधू सिंह (27), गाँव चीमा के तौर पर हुई है। यह हादसा तपा सब-डिविजऩ के गाँव उगोके के एक औद्योगिक गोदाम में घटा है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस हादसे पर दुख ज़ाहिर किया है।
डिप्टी कमिशनर को दिए आदेश में मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की विस्तृत जांच करने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को घटने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने बारे सुझाव देने के लिए भी कहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए डिप्टी कमिशनर ने तपा के एस.डी.एम. को इस सम्बन्ध में जल्दी से जल्दी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा।
इस दौरान डिप्टी कमिशनर धर्म पाल गुप्ता ने जि़ला पुलिस प्रमुख और एस.डी.एम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और पीडि़तों के परिवारों के साथ भी मुलाकात की।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बाद में बताया कि स्थिति अब काबू में है और आग पूरी तरह बुझ चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे