भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले के लिए ऐसा बोले वहाब रियाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 6:19 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 33 वर्षीय रियाज चाहते हैं कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत मिले। इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों का मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में होगा।

रियाज ने कहा कि पाकिस्तान को भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए तो योजना बनानी ही होगी, लेकिन उन्हें पूरी टीम के बारे में सोचना होगा। रियाज ने अपना अंतिम वनडे मैच पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ही खेला था। तब पाकिस्तान वह मैच जीतने में सफल रहा था।

रियाज ने कहा कि हम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल वाला प्रदर्शन विश्व कप में दोहरा सकते हैं। हालांकि इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। वनडे क्रिकेट में काफी तेजी से बदलाव होता है। हम एक अच्छी टीम है और हम इंग्लैंड में बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रियाज के पास 27 टेस्ट, 79 वनडे और 27 टी20 मैच का अनुभव है। वे टेस्ट में 83, वनडे में 102 और टी20 में 28 विकेट ले चुके हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 1983 में इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। पाकिस्तान भी अंग्रेजों की धरती पर वर्ष 1999 में फाइनल तक पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। पाकिस्तान अब तक 6 बार विश्व कप में भारत से भिड़ा है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता