जीएसटी का खौफ, कांग्रेसियों ने कम खरीदी चुनाव प्रचार सामग्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 5:42 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता रहे है, वहीं जीएसटी की मार इस बार शायद कांग्रेस की चुनाव प्रचार सामग्री पर भी पड़ी है। इसके चलते कांग्रेसियों ने चुनाव प्रचार सामग्री खरीदने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई और पहले की अपेक्षा बहुत कम बिक्री हुई है।
कांग्रेस पहले ही भाजपा पर तो प्रत्याशियों को रुपये बांटने का आरोप लगा चुकी है। लेकिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर सालों से कांग्रेस की चुनाव प्रचार सामग्री बेच रहे दुकानदार इस बार मायूस बैठे है। 5 दिसंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस की चुनाव प्रचार सामग्री से दुकाने भरी पड़ी है।
दुकानदार अर्पित ने बताया कि इस बार बिक्री पहले की अपेक्षा कम हुई है। लेकिन जब कारण पूछा गया, तो बताया कि इस बार जीएसटी का चक्कर ज्यादा पड़ गया है। अलग-अलग चुनाव प्रचार सामग्री पर 28, 18 और 5 फीसदी जीएसटी लग रहा है और बिना बिल के चुनाव सामग्री नहीं बेच सकते है। वहीं एक अन्य दुकानदार मोहित ने बताया कि चुनाव आयोग की सख्ती के कारण भी प्रचार सामग्री नहीं खरीदी गई है। कुल मिलाकर जीएसटी की मार चुनाव प्रचार सामग्री पर पड़ी है। यह तस्वीरें इस बात की गवाह है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे