शिखर धवन और एमएस धोनी के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर बरसा यह दिग्गज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वह वहां तीन मैच की टी20 सीरीज खेल चुकी है और अब उसे चार मैच की टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। बाएं हाथ के स्टार ओपनर शिखर धवन टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे, लेकिन उनका टेस्ट टीम में चयन नहीं हुआ। वे मेलबोर्न में आराम कर करे हैं।

इसी तरह अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया था, जबकि वे टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। इस बीच पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर ने धवन और धोनी के घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने पर सवाल उठाए हैं।

गावसकर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि क्या हमें इन दोनों से यह नहीं पूछना चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट में क्यों नहीं खेल रहे हैं। दरअसल हमें इस बारे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि जब वे देश के लिए नहीं खेल रहे हैं, तो घरेलू क्रिकेट से क्यों बच रहे हैं। अगर भारतीय टीम को अच्छा करना है तो खिलाडिय़ों को टॉप फॉर्म में होना चाहिए और यह तभी होगा जब वे क्रिकेट खेलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गावसकर ने कहा कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली। वे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। इसका मतलब है कि उन्होंने अपना अंतिम मैच अक्टूबर में खेला था और अब जनवरी में कंगारुओं से वनडे सीरीज खेलेंगे। यह बड़ा अंतराल है।

अगर धोनी ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा नहीं कर पाए तो उनके विश्व कप में चयन को लेकर मुश्किल हो सकती है। विश्व कप अगले साल मई-जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और खेलने में गैप हो जाता है तो रिफ्लेक्सेज भी धीमे पड़ जाते हैं। घरेलू स्तर पर किसी भी प्रकार का मैच खेलने से आपको लंबी पारी खेलने का मौका मिलता है और इससे लय में आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता