Quora के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा चोरी, कंपनी ने दी यह सलाह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 1:35 PM (IST)

नई दिल्ली। डेटा लीक का एक और मामला सामने आया है। इस बार इस समस्या का शिकार हुआ है सवाल-जवाब के लिए बना प्लेटफॉर्म कोरा (Quora)। हैकर्स ने सिस्टम को ब्रेक कर 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा चुरा लिया। इनमें यूजर्स का नाम, ईमेल एड्रेस और उनके पासवर्ड शामिल हैं। कोरा के सीईओ एडम डी-एंजेलो ने एक ब्लॉग पोस्ट कर यह जानकारी दी।

एंजेलो ने बताया कि हैकर्स को थर्ड पार्टी की मदद से हमारे सिस्टम का अनऑथराइज्ड एक्सेस मिला और उन्होंने डेटा में सेंध लगाई। जिन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है, उन्हें ईमेल कर यह बता दिया गया है। डिजिटल फोरेंसिक फर्म जांच कर रही है। सरकारी अफसरों को भी यह जानकारी दे दी गई है।

हैकर्स ने अकाउंट इंफोर्मेशन के अलावा पब्लिक कंटेंट एंड एक्शन (सवाल, जवाब, कमेंट्स, अपवोट्स) और नॉन-पब्लिक कंटेंट एंड एक्शन (आंसर रिक्वेस्ट, डाउनवोट्स, डायरेक्ट मैसेजेस) से जुड़ी जानकारियां भी चुरा लीं। एंजेलो के मुताबिक अब यूजर्स के अकाउंट को लॉग-आउट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर कोई यूजर पुराने पासवर्ड का प्रयोग कर रहा है तो उसे रिजेक्ट किया जा रहा है। कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। साथ ही यदि यूजर्स अकाउंट डिलीट करना चाहें तो वे प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर डिलीट अकाउंट का विकल्प चुन सकते हैं। यहां साइट आपसे कंफर्म करने के लिए पासवर्ड मांगेगी। कोरा इंक-ऑन्ड वेबसाइट की स्थापना वर्ष 2009 में फेसबुक के दो पूर्व कर्मचारी डी एंजेलो और चार्ली चीवर ने की थी।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’