हनुमानगढ़ से पीएम मोदी बरसे, कांग्रेस के कारण पाक में गया करतारपुर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 12:13 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आखिरी पडाव में है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झों रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में तीन रैलियों को संबोधित करने जा रहे है। पीएम मोदी ने सबसे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ में रैली को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नौसेना दिवस है, हम उन्हें बधाई देते हैं। इसी धरती के बेटे एडमिरल विजय सिंह शेखावत, एडमिरल माधवेंद्र सिंह ने देश की सेवा की। नौ सेना की 6 बेटियों मेक इन इंडिया की नाव में पूरे विश्व का चक्कर लगाने निकल पड़ीं।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के मोह में संतुलन भी खो जाए, राजगद्दी जल्द से जल्द मिल जाए इसके लिए कई गलतियां हुई हैं। जब देश आजाद हुआ तो राजगद्दी पर बैठने की जल्दबाजी में कुछ ध्यान नहीं दिया गया। 1947 में संप्रदाय के नाम पर विभाजन हुआ, मुसलमानों को इस्लाम के नाम पर देश चाहिए था। इनमें भी सबसे बड़ी गलती कांग्रेसियों ने की थी, यही कारण रहा कि गुरु नानक देव की कर्मभूमि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय के नेताओं में थोड़ी समझदारी होती, तो सिर्फ 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित करतारपुर हमसे दूर ना होता। कांग्रेस की अगुवाई में कई लड़ाईयां हुईं, लाहौर पर झंडा फहराने की बात हुई लेकिन करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का प्रबंध नहीं हुआ। हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर गलती को ठीक करना मेरे नसीब में लिखा है, मेरा नसीब 125 करोड़ भारतीयों ने बनाया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम