क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई का आतंकियों से कनेक्शन! गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 12:12 PM (IST)

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई अर्शकान ख्वाजा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अर्शकान पर फर्जी सूची जारी करने का आरोप है। सूची में आतंकियों के निशाने पर होने वाले लोगों के नाम शामिल थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का नाम भी था।

पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय अर्शकान की गिरफ्तारी अगस्त में न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर मिले दस्तावेज के आधार पर की गई। इसमें आतंकी साजिश और उनकी हिट लिस्ट शामिल थी। अर्शकान को सिडनी से पकड़ा गया। उससे पूछताछ जारी है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अर्शकान यूनिवर्सिटी में मोहम्मद कामर निजामदेन का साथी हैं। निजामदेन पहले ही इसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि, बाद में हैंडराइटिंग के दस्तावेज से मिलान नहीं करने पर उसे छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच उस्मान ने एडिलेड ओवल में अभ्यास के बाद इस मामले में प्रेस से बात की। उस्मान ने कहा कि यह मामला पुलिस के विचाराधीन है। ऐसे में मैं कोई कमेंट नहीं कर सकता। मेरी आपसे गुजारिश है कि आप हमारी निजता का सम्मान करें। वहां मौजूद ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने भी उस्मान का समर्थन किया। उस्मान भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाले टेस्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 31 वर्षीय ख्वाजा 35 टेस्ट में 2455, 18 वनडे में 469 और 9 टी20 मैच में 241 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह