अमेरिका-भारत सुरक्षा सहयोग पिछले साल से प्रगाढ़ हुआ : राजदूत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 दिसम्बर 2018, 08:18 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा सहयोग पिछले एक साल में और प्रगाढ़ हुआ है, जबकि द्विपक्षीय व्यापार और निवेश नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं, भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने सोमवार को यह बात कही।

जस्टर ने भारत के राजदूत के रूप में अपने पहले साल के पूरा होने के अवसर पर ट्विटर पर साझा किए गए एक संदेश में कहा, ‘‘हमारे देशों के बीच संबंध कई तरह से मजबूत हो रहे हैं।’’

उन्होंने जनवरी में अपने आने केकुछ ही समय बाद की गई अपनी टिप्पणी को याद किया, जब उन्होंने कहा था कि 21वीं शताब्दी में अमेरिका और भारत ‘स्थायी साझेदार बनने की ओर अग्रसर हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा सहयोग का विस्तार हुआ है तथा यह और गहरा हुआ है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित 2प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हमने कॉमकासा नामक एक प्रमुख संचार और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।’’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा सचिव जिम मैटिस ने पहले भारत-अमेरिका 2प्लस2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लिया था जिस दौरान संचार संगतता और सुरक्षा समझौते (कॉमकासा) पर हस्ताक्षर किए गए।

कॉमकासा भारत की महत्वपूर्ण अमेरिकी रक्षा प्रौद्योगिकियों और संचार नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है, ताकि दोनों देशों के आतंकवादियों से मिलकर मुकाबला किया जा सके।

जस्टर ने कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के स्तर नई ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं।’’

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे