कोलकाता हवाईअड्डे पर 80000 डॉलर जब्त, 3 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 दिसम्बर 2018, 10:06 PM (IST)

कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने देश से बाहर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और शहर के हवाईअड्डे से 80,000 डॉलर जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि डीआरआई अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एनएससीबीआई) पर एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वे सभी देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
एजेंसी के अनुसार, भारत से विदेशी मुद्रा की तस्करी में इस साल से तेजी दर्ज की जा रही है। डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि अपराधी गिरोह देश में सोने और नशीले पदार्थों को तस्करी कर लाते हैं और इसके बदले वे विदेशी मुद्रा को अवैध रूप से नकदी में भेजते हैं। गिरोह का काम करने का एक अलग तरीका था। अपने जूते में विदेशी मुद्रा नोटों के छिपे बंडलों के साथ समूह के दो सदस्यों -शेख मसीरुद्दीन और मो. अख्तर मोइनी- ने सुरक्षा जांच करवाई और वे घरेलू प्रस्थान सुरक्षा क्षेत्र में उड़ान का इंतजार करने लगे। लगभग उसी समय, गिरोह का तीसरा सदस्य, जियाउल मुस्तफा, बैंकॉक जाने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंचा।

मुस्तफा ने बोडिर्ंग पास मिलने के बाद, आप्रवासन और सीमा शुल्क की मंजूरी प्राप्त की और अपनी उड़ान पर चढ़ने से पहले अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया। एक शीशे का दरवाजा घरेलू प्रस्थान सुरक्षा क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान क्षेत्र से अलग करता है। एजेंसी के मुताबिक, तीनों आरोपी उसी जगह पर एक साथ मिले, जहां दो घरेलू यात्रियों ने अपने शीशे के दरवाजे के नीचे के गैप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान जोन में अपने सहयोगी को विदेशी मुद्रा का बंडल थमा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



इस दौरान घरेलू विमान का टिकट लेकर पहुंचे गिरोह के दोनों सदस्यों ने जानबूझकर अपनी उड़ान नहीं पकड़ी और विमानन कंपनी से नो-शो के मामले के रूप में संपर्क किया और अपना टिकट रद्द करवा कर हवाईअड्डे से बाहर आ गए। अधिकारी ने बताया, "डीआरआई अधिकारियों ने सभी तीनों आरोपियों को रोका और पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं।"

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी