हरियाणा खादी बोर्ड के स्टोर खुलेंगे हर राज्य में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 दिसम्बर 2018, 6:58 PM (IST)

पंचकूला। हरियाणा खादी व ग्रामाद्योग बोर्ड की अध्यक्षा गार्गी कक्ड़ की अध्यक्षता में सैक्टर 2 स्थित खादी भवन के सभागार में बोर्ड की त्रिमासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर विद्यार्थी, अतिरिक्त निदेशक एसएन सिंह, बोर्ड की सदस्य जी कोमल किशौर, विवेक पदम सिंह, सचिव मदन लाल शर्मा, पवन कुमार, महाबीर कौशिक, जयपाल गुप्ता व विजय शर्मा ने भाग लिया।
बोर्ड की अध्यक्षा की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में हरियाणा खादी व ग्रामाद्योग बोर्ड के स्टोर हर खादी के नाम से प्रदेश के बडे शहरों व कस्बों में सब स्टोर खोले जाएगें ताकि खादी व ग्रामोद्योग के स्वदेशी उत्पाद नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इससे ग्रामोद्योग की ईकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा व उनके उत्पादन में बढौतरी होेने के साथ साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होगें तथा खादी का प्रचार व प्रसार भी बढेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे