बुलंदशहर में गोहत्या के शक को लेकर तनाव, इंस्पेक्टर सहित 2 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 दिसम्बर 2018, 4:08 PM (IST)

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कथित गोहत्या के शक में सोमवार को बड़ा तनाव फैल गया । प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। उपद्रवियों ने पुलिस की एक वैन में आग लगा दी। पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया, इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी। स्याना के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। घायल सुमित ने भी दम तोड़ दिया है। एक बीजेपी कार्यकर्ता भी गोली लगने से घायल हो गया। इस बीच एडीजे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यूपी सरकार ने कहा है कि खेत में मांस मिलने से लोगों में रोष फैल गया था। पुलिस बल वहां मौजूद है। एडीजी जांच करके 48 घंटे में रिपोर्ट पेश करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, स्याना के एक गांव के खेत में गोवंश मिलने से लोगों को गोहत्या का शक होने पर विरोध में जाम लगा दिया। इस जाम को लेकर पुलिस और भीड़ में झगड़ा हो गया। पुलिस ने गोहत्या के शक में प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी। इसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया। इसके बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया। इसके बाद चौकी पर हमला कर दिया। गुस्स्साई भीड़ ने चौकी के अंदर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन और कई वाहनों को आग लगा दी। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने जमकर तोडफ़ोड और पथराव किया गया । इसी बीच किसी ने भीड़ में से फायरिंग प्रारंभ कर दी। इसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम