भाजपा को मंदिर बनाना सीखना है, तो सिंधिया परिवार से सीखे - ज्योतिरादित्य

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 दिसम्बर 2018, 6:55 PM (IST)

जयपुर । कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राममंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को मंदिर बनाना ही सीखना है, तो सिंधिया परिवार से सीखें, सिंधिया परिवार ने पूरे देश में 60 मंदिरों का निर्माण करवाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस वार्ता में सिंधिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने परिवर्तन के लिए निर्णय ले लिया है। साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने भी परिवर्तन के लिए निर्णय ले लिया है।
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को राष्ट्र में एक नव निर्माण का संदेश मिल जाएगा। सिंधिया ने कहा कि भाजपा सिर्फ मायाजाल बनाती है, और इस काम में अपनी विशिष्टता रखती है।
वहीं झालावाड़ में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो आदेश देगी, वहां जाकर पार्टी का प्रचार करूंगा, जहां तक परिवार की बात है, परिवार का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे