केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर वित्तीय अनियमिताएं करने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 दिसम्बर 2018, 4:05 PM (IST)

जयपुर । एआईसीसी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेड़ा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कंपनी फ्लेशनेट इंफोसाल्यूशन्स के जरिये करोड़ों रुपयों की वित्तीय अनियमितताएं की है।

उन्होंने कहा कि गोयल ने फ्लेशनेट के शेयर पीरामल कंपनी को बेचे थे, इससे 50 करोड़ रुपये का फायदा गोयल हुआ था। लेकिन फ्लेशनेट के शेयर की अधिकतम कीमत सिर्फ साढ़े बारह करोड़ रुपये ही थी। इसी तरह गोयल की एक अन्य कंपनी शिरडी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड पर 258 करोड़ 62 लाख रुपये का ऋण था। इस कंपनी का 65 फीसदी ऋण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने माफ कर दिया। इसके बाद शिरडी इण्डस्ट्रीज को यह इजाजत दे दी गई कि इसे 228 करोड़ 85 लाख रुपये में प्रमोटर राकेश अग्रवाल को बेच दिया गया। खेड़ा ने आरोप लगाया कि राकेश अग्रवाल पीयूष गोयल के मित्र और व्यापारी साथी है।

खेड़ा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अभी तक कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है, बल्कि सरेआम राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को रुपये बांट रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से मांग करती है कि वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ जांच कराये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे