सीएम वसुंधरा राजे हुईं अर्बन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 दिसम्बर 2018, 2:56 PM (IST)

जयपुर । नई दिल्ली में आयोजित ‘6वें बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव समिट एवं अवार्ड्स’ में मुख्यमंत्री सीएम वसुंधरा राजे को ‘अर्बनलीडरऑफदईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड द्वारा पहली बार किसी मुख्यमंत्री को अपने राज्य के ई-गवर्नेंस प्रारूप को मज़बूती प्रदान करने और अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में किये गए अद्भुत प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

इस समिट के छठे संस्करण में केंद्रीय मंत्रालयों व प्रत्येक राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों ने हिस्सा लिया । सीएम राजे के साथ-साथ, विभिन्न कैटेगरीज़ के अंतर्गत “राजस्थान” देश में सर्वश्रेष्ठ में ‘बेस्टस्टेट' के रूप में उभरा है । पिछले तीन सालों में राजस्थान का 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' की श्रेणी में यह नवां पुरस्कार है । कंप्यूटर साइंस सोसाइटी, स्कॉच, एक्सप्रेस आईटी और कई प्रतिष्ठित संगठनों ने ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान के प्रभावी प्रयासों को पहचाना है । इसके अलावा राजस्थान सरकार के आईटी और संचार विभाग के 5 प्रोजेक्ट ने समारोह में पुरस्कार प्राप्त किये।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुरक्षा के क्षेत्र में ‘अभय कमांड सेंटर’ और ‘राज महिला सुरक्षा’, 'हेल्थकेयर में सर्वश्रेष्ठ सरकारी पहल' के लिए ‘ब्लॉकचेन पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड’ को पुरस्कृत किया गया।
राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड व सूचना प्रौद्योगिकी और संचारविभाग के अधिकारियों ने पुरस्कार प्राप्त किये।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल