दिल्ली : 2 ठेकेदारों पर धूल-प्रदूषण के लिए 50 हजार रुपये जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 दिसम्बर 2018, 8:57 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शनिवार को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए दो निर्माणाधीन साइटों के ठेकेदारों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। दिल्ली शहर ‘बहुत खराब’ गुणवत्ता वाली हवा से जूझ रहा है।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने औचक निरीक्षण के दौरान उल्लंघन होता हुआ पाया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) मार्ग पर दो निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया और धूल-प्रदूषण के संबंध में पर्यावरण नियमों का घोर उल्लंघन होता पाया गया। स्थल पर मेरे साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों ठेकेदारों का 50-50 हजार रुपये का चालान किया है।’’
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ बनी हुई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे