कांग्रेस का जन घोषणा पत्र सिर्फ छल घोषणा पत्र - सीएम राजे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 नवम्बर 2018, 6:31 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र सही मायने में छल घोषणा पत्र है। इसको देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस की न कोई सोच है और न कोई विजन। उसने इस घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता को छलने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के मुख पृष्ठ पर राजस्थान के किसी भी नेता का छायाचित्र नहीं होना पूरे प्रदेश का अपमान है। क्या प्रदेश में कांग्रेस का एक भी नेता काबिल नहीं , जिसका फोटो घोषणा पत्र के
ऊपर लगाया जा सकता था।
सीएम राजे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र भाजपा के गौरव संकल्प पत्र 2018 की नकल है। इनके घोषणा पत्र में अधिकांश वादे वे हैं जिन पर भाजपा की सरकार प्रदेश में पहले से ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कृषि ऋण माफ करने की बात कही है
जबकि हमारी सरकार ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार 30 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया है। कांग्रेस ये स्पष्ट करे कि वह किन-किन किसानों का कितना-कितना कर्जा माफ करेगी। हमने तो ऋण माफ के अलावा किसानों की बिजली भी फ्री की है। और भविष्य के लिए
किसान ऋण राहत आयोग भी बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारों को केवल 3500 रुपये तक भत्ता देने की बात कह रही है जबकि भाजपा बेरोजगारों को 5000 रुपये भत्ता देगी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में तो यह भी नहीं बताया गया है कि कितने युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे और
कितने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे