CA के नए चेयरमैन बने एडिंग्स, खेल चुके हैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 नवम्बर 2018, 12:46 PM (IST)

मेलबोर्न। इर्ल एडिंग्स को बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का नया चेयरमैन चुना गया है। एडिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं और नॉर्थ मेलबोर्न की प्रीमियर क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके हैं। हाल ही में डेविड पीयर ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। एडिंग्स को इसके बाद उप-चेयरमैन बनाया गया था, अब उन्हें चेयरमैन पद के लिए प्रमोट कर दिया गया है।

एडिंग्स ने 2008 में सीए के निदेशक का पद संभाला था और वे ऑडिट और रिस्क के सदस्य रहे हैं। साथ ही वे पीपुल एंड कल्चर कमेटी के सदस्य भी थे। साथ ही वे बीते 18 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में भी वैकल्पिक निदेशक के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। वे 2019 में होने वाली सीए की वार्षिक आम बैठक तक चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। एडिंग्स ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट काफी मशहूर है इसका कारण खेल के प्रति लोगों, प्रशंसकों और पूरे देश में फैले हजारों वोलंटियर्स की प्रतिबद्धता है।

मैं इस पद को हासिल कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं क्रिकेट को इस देश में और मजबूत कर सकूं और इसे ऐसा खेल बना सकूं जिस पर हम सभी को गर्व हो। एडिंग्स को निदेशक जैकी हे, जॉन हार्नडेन एएम, मिशेल ट्रेडेनिक, मिशेल कास्प्रोविच, पाउल ग्रीन और डॉ. लाचलान हेंडरसन का साथ मिलेगा।

रणजी ट्रॉफी : सिद्धार्थ कौल ने दिल्ली को सस्ते में समेटा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के छह विकेट के दम पर पंजाब ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के तीसरे राउंड के मैच में दिल्ली को पहले दिन पहली पारी में 107 रनों पर ही समेट दिया। पंजाब भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपने तीन विकेट 136 रनों पर ही खो दिए हैं। स्टम्प्स तक कप्तान मनदीप सिंह 54 और युवराज सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मनदीप ने 103 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसके इस फैसले पर कौल ने ग्रहण लगा दिया। मेजबान टीम के सिर्फ पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके जिसमें से सबसे ज्यादा 27 कुंवर बिधुड़ी ने बनाए। अनुज रावत ने 22, हितेन दलाल ने 18, नीतीश राणा 17 और हिम्मत सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया।

सिद्धार्थ के अलावा विनय चौधरी ने तीन विकेट लिए। अपनी पहली पारी खेलने उतरी पंजाब को पांच के कुल स्कोर पर सिमरनजीत सिंह ने झटका दे दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को खाता नहीं खोलने दिया। जीवनजोत सिंह (39) और अनमोलप्रीत सिंह (22) के रूप में पंजाब ने अगले दो विकेट खोए।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह