फ्रीडा के हिसाब से इसे समर्पित है सर्किस की फिल्म ‘मोगली’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 नवम्बर 2018, 4:26 PM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने कहा कि अभिनेता-फिल्मकार एंडी सर्किस की फिल्म ‘मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल’ भारत को समर्पित है।

फिल्म रुडयार्ड किपलिंग की ‘द जंगल बुक’ पर आधारित है जो 19वीं सदी के एक बच्चे के इदगिर्द घूमती है जो जंगल में जानवरों के बीच पल रहा होता है।

भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार रोहन चंद, मैथ्यू रीस, फ्रीडा पिंटो फिल्म का हिस्सा हैं।

फ्रीडा कहती हैं, ‘‘मोगली...की सबसे खूबसूरत बात है कि यह भारत को समर्पित है। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलने से पहले एंडी ने मुझसे कहा था कि वह चाहते हैं कि मैं फिल्म के अपने हिस्से को हिंदी में करूं।’’

फ्रीडा फिल्म में एक मेसुआ नामक भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं।

यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


फ्रीडा (34) ने कहा कि वह सर्किस की आभारी हैं कि उन्होंने हिंदी में संवाद बोलने के लिए कहा और फ्रीडा को उन्हें डब करने की अनुमति भी दी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों