पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने बरपाया कहर, ये भी हैं घातक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 नवम्बर 2018, 4:04 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने सोमवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में कहर बरपा दिया। 32 वर्षीय यासिर ने पहली पारी में 12.3 ओवर में 41 रन देकर 8 विकेट चटकाए। यह 35वां मौका है जब किसी स्पिनर द्वारा टेस्ट की एक पारी में 8 विकेट लिए गए।

यासिर ने इस मैच से पहले 31 टेस्ट में 29.29 के औसत व 3.10 के इकोनोमी रेट के साथ 181 विकेट झटके थे। 14 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा और 2 बार टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट। यासिर ने 19 वनडे में 19 विकेट भी लिए हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट की एक पारी में स्पिनर्स के टॉप-5 प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिम लेकर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 1956
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 51.2-23-53-10
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 170 रन से जीता

अनिल कुंबले (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 4 फरवरी 1999
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 26.3-9-74-10
नतीजा : भारत 212 रन से जीता

जिम लेकर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 1956
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 16.4-4-37-9
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 170 रन से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 4 जनवरी 2002
कहां : कैंडी
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
गेंदबाजी विश्लेषण : 40-19-51-9
नतीजा : श्रीलंका पारी और 94 रन से जीता

अब्दुल कादिर (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 25 नवंबर 1987
कहां : लाहौर
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 37-13-56-9
नतीजा : पाकिस्तान पारी और 87 रन से जीता

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता