मेघालय के राज्यपाल ने 26/11 पर किया विवादास्पद ट्वीट,बाद में माफी मांगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 नवम्बर 2018, 7:41 PM (IST)

शिलांग। मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने सोमवार को 26/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर एक विवादास्पद ट्वीट किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने लिखा कि 'पाकिस्तान प्रायोजित 2008 के हमले में कोई मुसलमान नहीं मारा गया था।' उन्होंने हालांकि तुरंत ही अपना ट्वीट हटा दिया और इस पर खेद प्रकट किया।

रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा था कि पाक-प्रायोजित मासूमों (मुसलमानों को छोड़कर) के जनसंहार की 10वीं बरसी। क्या किसी को याद है कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को क्यों कम नहीं किया है, (या संबंध को तोड़े जाएं या युद्ध के लिए तैयार रहें)।" इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा दिया और कहा कि वह तथ्यों को लेकर गलत थे।बाद में माफी मांगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


रॉय ने कहा, "मुझे 26/11 हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मुस्लिमों को छोड़ देने की गलत जानकारी मिली थी। असल में इस हमले में मुस्लिमों ने भी अपनी जान गंवाई। यह तथ्यों से जुड़ी एक गलती थी जिसकेमैं माफी मांगता हूं। यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे