पीएम मोदी बोले, गेहूं, चने के बारे में पता नहीं, वे किसानों की बात करते हैं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 नवम्बर 2018, 6:58 PM (IST)

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आपके एक वोट ने हिन्दुस्तान में प्रत्येक वर्ष 90 हजार करोड़ की जो चोरी होती थी उसे रोकने में कामयाबी मिली है। चोरी के बारे में समझाते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए मोदी ने बताया कि जब मैडम रिमोट कंट्रोल से दिल्ली में सरकार चला रही थीं, तो उस दौरान बेटी पैदा नहीं हुई, सरकारी कागजों में वो बेटी विधवा हो जाती थी । इसके बाद सरकारी खजाने से उसे पेंशन जाती रहती थी। जिस परिवार का अस्तित्व भी नहीं होता था, उसके नाम से राशन निकलता रहता था और चोरी कर लिया जाता था।


इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम पर्दे के पीछे रखा हुआ है, क्योंकि उसे राजस्थान की जनता पर भरोसा नहीं है। मोदी ने कहा कि जो पार्टी आपको मुख्यमंत्री का उम्मीदवार का नाम नहीं बता सकती, उस पर आप कैसे भरोसा कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि ये नामदार का ज्ञान बहुत कम है। वे कैलास मानसरोवर हो आते हैं, लेकिन उन्हें वहां के बारे में कुछ ज्ञान नहीं है। कांग्रेस के राज में भारत में सिर्फ चार मोबाइल फैक्ट्री थीं, अब 125 फैक्ट्रियां हैं। मोदी ने बताया कि जिन्हें मूंग और चने में फर्क नहीं पता वे किसानों की बात किया करते हैं।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम



प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा मत है कि देश के अंदर बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, किसान को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और जन-जन की सुनवाई का पूरा प्रबंध जरूर होना चाहिए। आजादी के 75 साल होने के मौके पर यानि 2022 तक मैंने ये संकल्प लिया है कि तब तक देश के हर नागरिक के पास अपना मकान हो जाएगा। यह घर पूरा होगा, यानि घर में नल, नल में जल, बिजली, गैस कनेक्शन सब कुछ इसमें शामिल होगा। राजस्थान में सात लाख घरों की चाबी लोगों को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम